कृषि विश्वविद्यालय में प्रवेश परीक्षाओं का रिजल्ट आउट, रोल नंबर के आधार पर वेबसाइट पर डाल दिया गया है परिणाम

कार्यालय संवाददाता — पालमपुर
हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय द्वारा एमएससी कृिष तथा एमवीएससी इत्यादि मास्टर्ज कार्यक्रमों में प्रवेश हेतु तीन अक्तूबर को आयोजित प्रवेश परीक्षा-2021 का परिणाम घोषित कर दिया गया है। प्रवेश परीक्षा का परिणाम रोल नंबर के आधार पर विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर डाल दिया गया है।

प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय द्वारा एमएससी कृिष में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग 26 अक्तूबर सुबह 10.00 बजे प्रारंभ होगी, जबकि एमवीएससी में प्रवेश हेतु काउंसिलिंग की तिथि बाद में अधिसूचित की जाएगी और तिथि का ब्योरा विश्वविद्यालय के वेबसाइट प्रदर्शित कर दिया जाएगा। एमएससी कृिष में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग के लिए अभ्यर्थियों को 26 अक्तूबर सुबह 10.00 बजे अपने एडमिट कार्ड के साथ सभी मूल प्रमाण पत्र लाने होंगे। अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग प्रपत्र के साथ सभी प्रमाण पत्रों का एक अटेस्टेड सेट व वेबसाइट में दर्शित कोरोना संबंधी सेल्फ डिक्लेरेशेन प्रपत्र भी भरकर लाना होगा। अभ्यर्थी काउंसिलिंग संबंधी विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय के वेबसाइट से ही प्राप्त कर सकते हैं।