कोरोना से माता-पिता खो चुके बच्चों की डिटेल शीघ्र भेजें स्कूल

शिक्षा विभाग ने प्राइवेट और सरकारी स्कूलों से मांगा डाटा
सुप्रीम कोर्ट की ओर से सभी राज्यों को आदेश जारी

स्टाफ रिपोर्टर-शिमला
बीते साल मार्च में कोविड के कारण जिन बच्चों के माता-पिता की मौत हुई उनकी शिक्षा का खर्च प्रदेश सरकार उठाएगी। शिक्षा विभाग ने सभी डिप्टी डायरेक्टर को निर्देश जारी किए हैं कि सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों से बच्चों की डिटेल भेजी जाए। इससे पहले भी स्कूलों से शिक्षा विभाग ने यह डिटेल मांगी थी लेकिन कुछ स्कूलों ने जानकारी नहीं मांगी है।

पूरे प्रदेश में करीब 600 ऐसे बच्चे हैं जिन्होंने कोविड में या तो माता-पिता दोनों को खो दिया या किसी ने मां या बाप में किसी एक को खोया है। ऐसे में अब इन बच्चों की शिक्षा का खर्च प्रदेश सरकार खुद उठाएगी। सुप्रीम कोर्ट की ओर से सभी राज्यों को आदेश जारी किए हैं।