Singhu border murder case : कोर्ट ने छह दिन के रिमांड पर भेजे तीन आरोपी

कोर्ट में कबूलनामा; निहंग नारायण कहा, मैंने पैर काटा था, तो भगवंत सिंह और गोविंद सिंह ने लटकाया अब तक चार गिरफ्तार

निजी संवाददाता — सोनीपत

दिल्ली-हरियाणा के सिंघु बॉर्डर पर युवक ही निर्मम हत्या के मामले में सोनीपत पुलिस ने रविवार को निहंग नारायण सिंह, भगवंत सिंह और गोविंद प्रीत सिंह को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने तीनों आरोपियों को छह दिन के पुलिस रिमांड में भेज दिया है। दरअसल, सिंघु बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन के मंच के पास शुक्रवार को हुई लखबीर सिंह नाम के शख्स की बेरहमी से हत्या के मामले में सोनीपत क्राइम ब्रांच और पुलिस रविवार दोपहर निहंग सरदार नारायण सिंह, भगवंत सिंह व गोविंद प्रीत सिंह को कोर्ट में लेकर पहुंची थी। इस दौरान पुलिस ने सिविल जज जूनियर डिविजन किमी सिंगला की कोर्ट में पेश करते हुए 14 दिन की रिमांड मांगी, लेकिन कोर्ट ने सिर्फ छह दिन की रिमांड मंजूर की है। इसके साथ ही जज ने कहा है कि तीनों आरोपियों की हर रोज मेडिकल चेकअप करने के साथ डीडी एंट्री होगी।

यही नहीं, कोर्ट में पेशी के दौरान तीनों आरोपियों ने जज के सामने कबूला कि उन्होंने ही लखबीर सिंह की हत्या की है। इस दौरान ओरापी निहंग नारायण सिंह ने कहा कि मैंने पैर काटा था, तो भगवंत सिंह और गोविंद सिंह ने उसे लटकाया था। इससे पहले घटना के दिन (शुक्रवार) गिरफ्तार किए गए निहंग सरबजीत सिंह को सोनीपत पुलिस ने शनिवार को कोर्ट में पेश किया था, जिसको कोर्ट ने सात दिन की रिमांड भेजा है। सरबजीत के लिए सोनीपत पुलिस ने 14 दिन की रिमांड मांगी थी। आरोपी ने इस जघन्य हत्या में कुछ और लोगों के शामिल होने का संकेत दिया था।