Sports News : पिक्चर अभी बाकी है…सनराइजर्स हैदराबाद के बाहर करने पर छलका डेविड वॉर्नर का दर्द

एजेंसियां — दुबई

आस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर अगले सीज़न में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ रहना पसंद करेंगे, लेकिन वह मानते हैं कि ऐसा अब संभव नहीं है। आईपीएल 2021 के अपने आखिरी पांच मैचों के लिए बेंच पर बैठने के बाद उन्होंने कहा कि उनके प्रशंसकों के पास आगे देखने के लिए बहुत कुछ होगा। सनराइजर्स ने वॉर्नर को टूर्नामेंट के बीच में ही कप्तानी से हटा दिया था। टीम मैनेजमेंट ने वॉर्नर के स्थान पर केन विलियम्सन को कप्तानी का भार सौंपा था। यूएई में आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के दौरान वॉर्नर नेसनराइजर्स के सात मैचों में से सिर्फ दो में भाग लिया था। वॉर्नर इस बात से नाराज थे कि उन्हें कप्तान के रूप में बर्खास्त किया गया था, लेकिन उन्होंने इस बात पर भी दुख व्यक्त किया कि सीज़न के दौरान उनके साथ कैसा व्यवहार किया गया। 2016 का खतिाब जीतने और आठ सत्रों में उनके लिए 4000 से अधिक रन बनाने के बाद वॉर्नर को लगा कि उनसे टीम प्रबंधन को जवाब चाहिए, लेकिन उन्हें यकीन नहीं था कि वे इस तरह का फै़सला लेंगे। वॉर्नर ने कहा कि देखो, मैं 100 फीसदी निश्चित नहीं हूं। मालिकों के लिए अत्यंत सम्मान के साथ मैं यह कह रहा हूं कि ट्रेवर बेलिस, वीवीएस लक्ष्मण, टॉम मूडी और मुरलीधरन के द्वारा जब कोई निर्णय लिया जाता है, तो एकमत होना पड़ता है। आप नहीं जान पाते कि कौन आपके समर्थन में था और कौन आपके $खिलाफ़ है। दिन के अंत में आपको बताया जाता है कि आप नहीं खेल रहे हैं।