T-20 World Cup: आज वार्मअप को उतरेगी टीम इंडिया, अंग्रेजों के खिलाफ रात 7:30 बजे से मुकाबला

दिव्य हिमाचल ब्यूरो— नई दिल्ली

विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम और इयोन मॉर्गन की अगवाई वाली इंग्लैंड की टीम आईसीसी टी20 वल्र्ड कप 2021 के वॉर्मअप मैच में सोमवार को आमने सामने होंगी। आंकड़ों में भारत का पलड़ा भारी है। दोनों टीमें आईसीसी टी-20 रैंकिंग में टॉप-8 में होने की वजह से पहले ही सुपर-12 राउंड के लिए क्वॉलिफाई कर चुकी हैं। सुपर-12 राउंड की शुरुआत 23 अक्तूबर से होगी। इस दिन इंग्लैंड मौजूदा चैंपियन विंडीज से भिड़ेगा, जबकि भारतीय टीम टी-20 विश्व कप 2021 में अपने अभियान की शुरुआत चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ 24 अक्तूबर को करेगी।

इससे पहले भारत और इंग्लैंड की टीमें प्रैक्टिस मैच के जरिए अपनी तैयारियों को आकलन करेंगी। दोनों टीमों को सुपर 12 में अलग-अलग ग्रुप में रखा गया है। यदि दोनों नॉकआउट में पहुंचने में सफल रहती हैं, तो फिर से दोनों का आमना-सामना हो सकता है। भारत को सुपर 12 राउंड ग्रुप बी में पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के साथ रखा गया है, जबकि इंग्लैंड को सुपर 12 ग्रुप ए में साउथ अफ्रीका, आस्ट्रेलिया और विंडीज के साथ जगह दी गई है। क्वॉलिफाइंग राउंड से दो टीमें सुपर 12 ग्रुप को ज्वाइन करेंगी।