धर्मशाला-मकलोडगंज रोप-वे के बारे में भी कुछ बताएं सुधीर

स्टाफ रिपोर्टर – शिमला

प्रदेश भाजपा ने पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस नेता सुधीर शर्मा से धर्मशाला-मकलोडगंज रोपवे प्रोजेक्ट का हिसाब मांगा है। भाजपा के प्रदेश मीडिया सह प्रभारी करण नंदा ने शिमला में आयोजित एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए सुधीर शर्मा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हो रहे उपचुनावों में भाजपा की जीत सुनिश्चित देख सुधीर शर्मा अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं। करण नंदा का कहना कि मंडी शिवधाम के टेंडर में घोटाला हुआ, जो सरेआम जनता को गुमराह करने वाली बात है। करण नंदा ने कहा कि छोटी काशी मंडी की कांगणीधार में शिवधाम का कार्य प्रगति पर है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार ने पूरी पारदर्शिता के साथ इस प्रोजेक्ट निर्माण का टेंडर किया गया। उन्होंने सुधीर शर्मा को अवगत करवाया कि 150 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट तय समय पर बनकर तैयार होगा। करण नंदा ने कहा कि आज वही सुधीर शर्मा हसीन सपने देख रहे हैं, जिन्होंने वीरभद्र सरकार में धर्मशाला की जनता को मकलोडगंज तक रोप-वे का सपना दिखाया था। तत्कालीन वीरभद्र सरकार के समय बेलारुस कंपनी के साथ धर्मशाला-मैक्लोडगंज रोपवे के लिए 250 करोड़ के एमओयू पर हस्ताक्षर किया था। जो आज कहीं पर भी दिखाई नहीं दे रहा है।