माही-भावना की पेंटिंग सबसे प्यारी

सरोल स्कूल में ड्रग अवेयरनेस कैंपन के तहत सजी प्रतियोगिताएं

नगर संवाददाता, चंबा
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरोल में 21 से 26 अक्तूबर तक ड्रग अवेयरनेस कैंपन का आयोजन किया गया। इस कैंपन का आयोजन प्रिंसीपल राजेश कश्यप की देखरेखम में किया गया। कैंपन का मुख्य आकर्षण हास्य नाटिका रही। इसमें मदिरासुर, भांगासूर और चिट्टा सुर के किरदारों को खूब सराहा। इस नाटिका के माध्यम से विद्यार्थियों ने नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक लाते हुए इससे दूर रहने का संदेश दिया।

इसके अतिरिक्त चित्रकला, नारा लेखन, कोलाज मेकिंग और भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। चित्रकला के कनिष्ठ वर्ग में माही और भावना प्रथम, नकुल द्वितीय और संस्कृति तृतीय रही। वरिष्ठ वर्ग में मीनाक्षी व रुखसार प्रथम, स्नेहा व गौरव द्वितीय व योगिता शर्मा व तमन्ना तृतीय स्थान पर रही। नारालेखन में वरिष्ठ वर्ग में इशिता व अक्षित पहले, प्रांजल व हर्षित दूसरे और नरेंद्र व राजकुमार तीसरे और कनिष्ठ वर्ग में माही पहले, नकुल दूसरे व मन्नत अरोड़ा तीसरे स्थान पर रही। कोलाज में स्नेहा प्रथम, रुखसार द्वितीय व तमन्ना तृतीय रही। भाषण प्रतियोगिता में वरिष्ठ वर्ग में कशिश पहले, पायल दूसरे व इशिता तीसरे और कनिष्ठ वर्ग में महेश्वर प्रथम, मन्नत अरोड़ा द्वितीय व शुभम तृतीय स्थान पर रहे। कार्यक्रम का संचालन भाषा अध्यापिका रेखा गक्खड़ ने किया। इस मौके पर कला अध्यापिका रामेश्वरी, आईटी टीचर सुनैना, पीईटी धर्म सिंह आदि मौजूद रहे।