UPSC: कमजोर वर्गों के लिए संघ लोक सेवा आयोग ने शुरू की हेल्पलाइन सेवा, पढ़ें यह खबर

नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में परीक्षाओं और नियुक्तियों की खातिर आवेदन करने वाले अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़े वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और दिव्यांग जन अभ्यर्थियों की सहायता के लिए हेल्पलाइन सेवा शुरू की है।

हेल्पलाइन सेवा इन वर्गों के अभ्यर्थियों की जिज्ञासाओं को पूरा करने और अन्य जानकारियां देने के लिए की जा रही आयोग की पहल का एक हिस्सा है। यह हेल्पलाइन सप्ताह के सातों दिन कार्य अवधि के दौरान चालू रहेगी। इन वर्गों के अभ्यर्थी परीक्षा और नियुक्ति के लिए आवेदन भरने आदि के लिए इस हेल्पलाइन से मदद ले सकते हैं।