ड्यूटी देंगे, पर पहले मांगें पूरी करें, पंचायत सचिव परीक्षा में शिक्षकों की ड्यूटी लगाने पर हपुटा नाराज

स्टाफ रिपोर्टर-शिमला

एचपीयू में पंचायत सचिवों के 239 पदों को भरने के लिए आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा में शिक्षकों की ड्यूटी लगाने पर हपुटा ने एतराज जताया है। आगामी 22 अक्तूबर को आयोजित होने वाली इस परीक्षा का संचालन विश्वविद्यालय कर रहा है और विश्वविद्यालय के शिक्षकों की ड्यूटियां लगाई हैं। इसको लेकर हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (हपुटा) ने कुलपति को ज्ञापन सौंपकर विरोध दर्ज करवाया है। इसमें ड्यूटी पर तैनात शिक्षकों के लिए आउट स्टेशन परीक्षा केंद्र पर सेंटर पर जाने के लिए यूनिवर्सिटी पूल द्वारा गाड़ी-टैक्सी मुहैया करवाई जानी चाहिए जैसे कालेजों की एफिलिएशन के सिलसिले मेें निरीक्षण प्रक्रिया के दौरान व्यवस्था की जाती है।

इसके अलावा हपुटा ने विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा शिक्षक अधीक्षकों के लिए आउटस्टेशन जाने पर वहां पर ठहरने की व्यवस्था करने और अगर कोई शिक्षक उक्त परीक्षा के लिए ड्यूटी नहीं देना चाहता है तो उसे इस कार्य से छूट प्रदान की जाए। हपुटा के अध्यक्ष प्रो. एसएल कौशल ने कहा कि यह परीक्षा आयोजित करना विश्वविद्यालय की मुख्य गतिविधियों में शामिल नहीं है, ऐसे में शिक्षकों को इन गतिविधियों में शामिल नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अब जब इस परीक्षा की तिथि नजदीक आ गई है तो वे परीक्षा केंद्रों पर ड्यूटी देने को तैयार हैं, लेकिन हपुटा ने कुछ मांगों को भी उठाया है।