क्या अब हम मालदीव से भी डरेंगे, बांग्लादेश में हिंदुओं के नरसंहार पर चुप्पी से नाराज स्वामी

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — नई दिल्ली

बांग्लादेश में हिदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर भारत सरकार की चुप्पी देश के एक बड़े वर्ग को चुभ रही है। यहां तक कि अब सत्ताधारी भाजपा के नेता अपनी सरकार के रवैये पर सवाल उठाने लगे हैं। अपनी मुखर आवाज के लिए मशहूर भाजपा नेता सुब्रह्मण्यन स्वामी ने भी तंज भरे लहजे में पूछा है कि क्या भारत अब मालदीव से भी डरेगा? स्वामी ने बांग्लादेश में हिदुओं के नरसंहार पर अपनी नाराजगी जाहिर करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। उन्होंने ट्वीट किया कि भाजपा सरकार बांग्लादेश में हिंदुओं के नरसंहार की बढ़ती घटनाओं के मुद्दे पर आवाज क्यों नहीं उठा रही है।

 क्या हम बांग्लादेश से डरते हैं। लद्दाख में चीन के अतिक्रमण के बाद हम अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे से सहमे हुए हैं और उनसे बातचीत करना चाहते हैं। आगे क्या हम मालदीव से भी डरेंगे? ध्यान रहे कि बांग्लादेश में दुर्गा पूजा के पंडालों में उधम मचाने से शुरू हुआ हिंसा का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। निर्वासित बांग्लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन ने इन घटनाओं पर आक्रोश प्रकट करते हुए बांग्लादेश को जेहादिस्तान तक बता दिया।