Covid-19: कोरोना पर राहत की रफ्तार जारी, देश में नए मामले दस हजार से कम

नई दिल्ली। देश में कोरोना की धीमी पड़ती रफ्तार के बीच गुरूवार को नौ हजार के लगभग नए मामले दर्ज किए गए। इस दौरान महामारी से ठीक होने वालों की संख्या दस हजार से अधिक रही है। देश में बुधवार को मध्य रात्रि तक कोरोना संक्रमण के 9119 नए मामले दर्ज किए गए।

इसके साथ देश में संक्रमितों की संख्या तीन करोड़ 45 लाख 44 हजार 882 हो गई है। इस दौरान 90 लाख 27 हजार 638 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए और अब तक एक अरब 19 करोड़ 38 लाख 44 हजार 741 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार देश में बीते दिन 10264 मरीज स्वस्थ हुए हैं और इसके साथ ही महामारी को मात देने वालों की संख्या बढ़कर तीन करोड़ 39 लाख 67 हजार 962 हो गई है। सक्रिय मामले 1541 घटकर 109940 रह गए हैं। इसी अवधि में 396 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख 66 हजार 980 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर 0.32 फीसदी, रिकवरी दर 98.33 फीसदी और मृत्यु दर 1.35 फीसदी है।