बिजली बल जमा करवाओ…नहीं तो कटेंगे कनेक्शन

बिजली बोर्ड उपमंडल चुवाड़ी में 31 लाख रुपए पर कुंडली मार कर बैठे उपभोक्ता; जल्द जारी होंगे नोटिस जारी, मचा हड़कंप

स्टाफ रिपोर्टर- चुवाड़ी
बिजली बोर्ड उपमंडल चुवाड़ी करीब 31 लाख रुपए की बिल राशि पर कुंडली मारे बैठे विभिन्न श्रेणियों के डिफाल्टर उपभोक्ताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने जा रहा है। इन डिफाल्टर उपभोक्ताओं को अंतिम चेतावनी नोटिस जारी कर जल्द लंबित बिल राशि जमा करवाने के जल्द आदेश जारी हो रहे हैं। अन्यथा डिफाल्टर उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन अस्थायी तौर पर काट दिए जाएगें। बिजली बोर्ड की इस कडी कार्रवाई की भनक लगते ही डिफाल्टर उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गया है। बिजली बोर्ड चुवाड़ी उपमंडल के सहायक अभियंता राकेश वर्मा ने खबर की पुष्टि की है।

बिजली बोर्ड चुवाड़ी उपमंडल ने विभिन्न श्रेणियों के उपभोक्ताओं से करीब 30 लाख 60 हजार 567 रुपए की बिल राशि की उगाही करनी है। इसमें घरेलू उपभोक्ताओं से 17 लाख 29 हजार 323 रुपए, कर्मिशयल उपभोक्ताओं से पांच लाख 18 हजार 916 रुपए, सरकारी कार्यालयों से पांच लाख बारह हजार 419 रुपए, अस्थायी उपभोक्ताओं से दो लाख अठारह हजार 425 और लघु उघोग से 81 हजार 484 रुपए की बिल राशि हासिल करनी है। मगर बार-बार के आग्रह के बावजूद यह उपभोक्ता बिल राशि जमा नहीं करवा रहे हैं। ऐसे में अब बिजली बोर्ड प्रबंधन ने ऐसे डिफाल्टर उपभोक्ताओं की सूची तैयार कर अंतिम चेतावनी नोटिस जारी करने का फैसला लिया है। उधर, बिजली बोर्ड चुवाड़ी उपमंडल के सहायक अभियंता राकेश कुमार वर्मा ने बताया कि डिफाल्टर उपभोक्ताओं की सूची तैयार कर अंतिम चेतावनी नोटिस जारी किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि नोटिस में उल्लेखित अवधि में बिल राशि जमा न करवाने वाले डिफाल्टर उपभोक्ताओं के कनेक्शन अस्थायी तौर पर काट दिए जाएंगे। उन्होंने उपभोक्ताओं से बोर्ड की कड़ी कार्रवाई से बचने के लिए स्वयं कार्यालय आकर लंबित बिल राशि जमा करवाने का आह्वान भी किया है।