हेमराज को नेल्सन मंडेला नोबेल पीस अवार्ड

टीम — मंडी, चंडीगढ़
मंडी के केहनवाल निवासी हेमराज को मुंबई में नेल्सन मंडेला नोबेल पीस अवार्ड से नवाज़ा गया और डॉक्ट्रेट की उपाधि दी गई। प्रदेश में डिजिटल क्रांति लाने व हजारों युवाओं को आधुनिक और डिजिटल युग से अवगत कराने के लिए नेल्सन मंडेला नोबेल पीस अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

हेम राज ने नागपुर यूनिवर्सिटी से डीपीएड की डिग्री हासिल की पर नौकरी के अभाव से बह ट्रांसपोर्ट की लाइन से जुड़ गए। 2010 में पारंपरिक व्यवसायों के साथ इन्होंने ब्लॉक चैन टेक्नोलॉजी व डिजि़टल मार्केटिंग का गहन अध्ययन किया। आज हज़ारों लोग हेम राज द्वारा बनाए नेटवर्क से स्वयं कारोबार कर रहे हैं। हेम राज एक गैर लाभकारी संस्था हिम जन सेवा संस्था के निदेशक भी हैं, बहुत जल्द हिम जन सेवा संस्था पूरे हिमाचल प्रदेश में गोशालाएं खोलने की शुरुआत करने वाली है। हेम राज ने बताया कि उस समारोह में मेरे साथ साथ जानी मानी हस्तियां जैसे अनु मलिक, आदित्य नारायण व अदिति गोवित्रिका को भी नेल्सन मंडेला नोबेल पीस अवार्ड से नवाज़ा गया।