500 मीटर दौड़…राहुल दौड़े भागे तेज

डिग्री कालेज चंबा की 54वीं दो दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारंभ, खिलाडिय़ों ने जमकर बहाया पसीना

दिव्य हिमाचल ब्यूरो- चंबा
डिग्री कालेज चंबा की 54वीं दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का मंगलवार को पुलिस ग्राउंड बारगाह में विधिवत तरीके से शुभारंभ हुआ। इस मौके पर सदर विधायक पवन नैयर ने बतौर मुख्यातिथि उपस्थिति दर्ज करवाई। सदर विधायक का पुलिस मैदान पहुंचने पर कालेज स्टाफ व छात्रों ने फूलमालाओं से लादकर जोरदार स्वागत किया। प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग की 1500 मीटर दौड़ में राहुल कुमार ने पहला, पंकज कुमार ने दूसरा और विशाल कालिया ने तीसरा स्थान हासिल किया। महिला वर्ग के शॉटपुट मुकाबले में नीशिता निखरा ने स्वर्ण, महिमा कुमारी ने रजत व अंजलि शर्मा ने कांस्य पदक जीता। पुरुष वर्ग के लांग जंप में वरुण कपूर पहले, दिशांत महाजन दूसरे व प्रमोद कुमार तीसरे स्थान पर रहे। महिला की डिस्कस थ्रो में रंजु कुमारी प्रथम, कबू कुमारी द्वितीय व याविंद्रा कुमारी तृतीय रही। पुरुष वर्ग की चार सौ मीटर दौड़ में अमित कुमार पहले, प्रमोद कुमार दूसरे व दिलावर अली तीसरे स्थान पर रहे।

महिला वर्ग की चार सौ मीट दौड़ में प्रियंका ने पहला, दीक्षा ने दूसरा और निजू ने तीसरा स्थान पाया। पवन नैयर ने अपने संबेाधन में कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। खेलकूद गतिविधियां खिलाडिय़ों के व्यक्तित्व निमार्ण में भी सहायता करतीं है। उन्होंने चंबा कालेज में खाली चल रहे पदों को भरने एवं भवन निर्माण को जल्द पूरा कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने इस सफल आयोजन के लिए समस्त कालेज प्रबंधन को बधाई दी। कालेज प्राचार्य डा. शिवदयाल ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। खेलों से शरीर स्वस्थ रहता है। उन्होंने कहा कि अगर शरीर स्वस्थ्य रहेगा तो जीवन के हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने सदर विधायक का समारोह में पधारने पर आभार भी जताया। इस दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में सौ, पंद्रह सौ, पांच हजार, रिले रेस, ज्वैलिंग थ्रो, शॉटपुट, लांग जंप, डिस्कस थ्रो व ट्रिप्पल जंप आदि के मुकाबले होंगे। बुधवार को प्रतियोगिता के समापन मौके पर एसएसपी चंबा अरुल कुमार बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर विजेता व उपविजेता प्रतिभागियों को सम्मानित करेगें।