फर्जी हस्ताक्षर करने का आरोप, कब्जे में लिए रिकार्ड

सुंदरनगर – पंजाब नेशनल बैंक की मलोह और चनौल दोनों ब्रांच में पूर्व मैनेजर द्वारा किए गए लाखों रुपए के फर्जीवाड़े मामले में सुंदरनगर पुलिस ने उक्त दोनों ब्रांच में दबिश दी और इस दौरान दोनों ब्रांच से संबंधित मामले से रिकार्ड कब्जे में ले लिया है। वहीं लैटर जारी कर आगामी कार्रवाई को अंजाम दे दिया है। अब जल्द ही इस मामले में संलिप्त पूर्व मैनेजर को पुलिस जल्द ही हिरासत में लेगी और उसके बाद पूछताछ के दौरान और भी कई बड़े खुलासे हो सकते हैं।

पुलिस के अनुसार पूर्व मैनेजर ने पहले एक ही शख्स के दोनों ब्रांच में फर्जी तरीके से खाते खुलवाए और फिर उस व्यक्ति के फर्जी हस्ताक्षर करके ही करीब 30 लाख रुपए पैसे निकाले हैं। डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने मामले की पुष्टि की है। पुलिस थाना सुंदरनगर के एसएचओ अंकुर शर्मा का कहना है कि इस मामले में एएसआई विजय कुमार को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। उक्त दोनों ब्रांच से इस मामले से संबंधित रिकॉर्ड कब्जे में लेकर जांच तेज कर दी है। गौर रहे कि सुंदरनगर थाना ने तत्कालीन बैंक प्रबंधक रमेश कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी के दो मामले दर्ज किए हैं।