नेशनल वालीबाल खेलेंगी राजगढ़ की अंकिता

राजगढ़। राजकीय महाविद्यालय राजगढ़ की छात्रा अंकिता का चयन वालीबाल की राष्ट्रीय स्तर की अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता के लिए हुआ है।

राजगढ़ के शाया की अंकिता राजगढ़ महाविद्यालय में बीए तृतीय वर्ष की छात्रा है और इंटर कालेज वालीबाल प्रतियोगिता में राजगढ़ महाविद्यालय ने इस वर्ष कांस्य पदक प्राप्त किया था और टीम को तृतीय स्थान दिलाने में अंकिता ने अहम भूमिका निभाई थी। अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता आगामी चार से सात जनवरी तक भुवनेश्वर में खेली जाएगी और उससे पहले अंकिता इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम शिमला में लगने वाले प्रशिक्षण शिविर में भाग लेगी।