अनुराग लांच करेंगे प्रदेश की खेल नीति, राकेश पठानिया बोले, 11 दिसंबर को धर्मशाला में कार्यक्रम

स्टाफ रिपोर्टर – शिमला
हिमाचल प्रदेश की नई खेल नीति 11 दिसंबर को लांच धर्मशाला में लांच की जाएगी। खेल विभाग ने हिमाचल प्रदेश की बहुप्रतीक्षित खेल नीति बनकर तैयार कर दी है। खेल मंत्री राकेश पठानिया ने मंगलवार को शिमला में कहा कि हिमाचल प्रदेश की नई खेल नीति बनकर तैयार हो गई है और केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर को भी इसका ड्राफ्ट सौंपा गया है। उन्होंने कहा कि आगामी 11 दिसंबर को अनुराग ठाकुर धर्मशाला में नई खेल नीति को लांच करेंगे। खेल मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री से स्पोट्र्स पॉलिसी पर पहले की चर्चा कर ली गई है।

उन्होंने कहा कि नई स्पोट्र्स पॉलिसी में अलग-अलग खेलों के कोच के पद भरने पर अधिक ध्यान दिया गया है। इसके लिए अलग-अलग एसोसिएशन से भी संपर्क किया जा रहा है। राकेश पठानिया ने कहा कि विभाग कई खेल संस्थाओं और एसोसिएशन से संपर्क करेगी, जिससे इनकी सहायता से भी रिक्त पद भरे जा सके। नई नीति के तहत खेल संगठनों से नॉन प्लेयर बाहर होंगे। खेल संगठनों में अब सिर्फ खिलाडिय़ों को स्थान मिलेगा। वहीं, विभिन्न विभागों में खेल कोटे के तहत भर्तियां बढ़ाई जाएंगी। राकेश पठानिया ने कहा कि नई खेल पालिसी में टेलेंट हंट पर जोर दिया गया है, ताकि ग्रामीण स्तर के खिलाडिय़ों को उचित मौका मिल सके। राकेश पठानिया ने कहा कि नई खेल नीति खिलाडिय़ों को ध्यान में रखकर बनाई गई है, ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिया गया टारगेट पूरा हो सके और अगली ओलंपिक खेलों में अधिक मेडल आ सकें।