18 को हो सकती है कैबिनेट, पहली बार बिना कैबिनेट का विंटर सेशन

जेसीसी के मामले आएंगे या नहीं, अभी तय नहीं, नए वेतन आयोग पर फैसला संभव

दिव्य हिमाचल ब्यूरो—धर्मशाला
राज्य मंत्रिमंडल की बैठक 18 दिसंबर को अब शिमला में हो सकती है। मुख्यमंत्री से चर्चा के बाद अफसरों ने यह नई डेट निकाली है। हालांकि इस बारे में अभी सामान्य प्रशासन विभाग से नोटिस जारी नहीं हुआ है, लेकिन इसके साथ ही यह तय हो गया है कि वर्तमान शीतकालीन सत्र के दौरान धर्मशाला में कैबिनेट की एक भी बैठक नहीं होगी। यह पहला ऐसा सत्र होगा जिस दौरान मंत्रिमंडल की बैठक नहीं हो रही है।

राज्य सरकार ने शनिवार को सत्र के दूसरे दिन कैबिनेट की बैठक रखी थी, लेकिन पहले एजेंडे तय नहीं हुए और फिर जयसिंहपुर के शहीद का पार्थिव शरीर आने के कारण मुख्यमंत्री को रिसीव करने जाना पड़ा। अब 18 दिसंबर को शिमला में होने वाली बैठक में सरकार बड़े फैसले ले सकती है। हालांकि इसमें भी जेसीसी में लिए गए फैसलों को लेकर कैबिनेट में चर्चा होगी। इस बारे में अभी भी कुछ तय नहीं है, लेकिन सरकार नई वेतन आयोग के मामले में कोई ना कोई निर्णय जरूर ले सकती है। इस बारे में वित्त विभाग ने पे रिवीजन रूल्स का ड्राफ्ट पहले ही बना लिया है। मुख्यमंत्री सोमवार सुबह वाराणसी के लिए रवाना होंगे और उसके बाद 17 दिसंबर को शिमला ही वापस लौट आएंगे। इसके अगले दिन 18 को कैबिनेट रखी गई है।