केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 9वीं-11वीं के लिए रजिस्ट्रेशन 15 दिसंबर से

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अगले शिक्षा सत्र की बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले 9वीं और 11वीं के छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस जल्द शुरू होने जा रही है। सीबीएसई ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन का नोटिस जारी किया है। इसके अनुसार, 9वीं, 11वीं क्लास के रजिस्ट्रेशन 15 दिसंबर 2021 से शुरू होंगे। अगले शैक्षणिक सत्र 2022-23 में सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा में उपस्थित होने के लिए ये रजिस्ट्रेशन जरूरी है। बिना रजिस्ट्रेशन के छात्रों को बोर्ड एग्जाम में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

सीबीएसई ने कहा है कि उन्हीं छात्रों को कक्षा 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी, जिनके नाम और डिटेल्स उनके स्कूलों द्वारा जमा किए गए हैं। हालांकि, इससे पहले कि स्कूल स्टूडेंट्स की डिटेल्स जमा करना शुरू करें, उन्हें उस पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। सीबीएसई स्कूलों को यह भी निर्देश दिया गया है कि वे ऑनलाइन सबमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन करते समय अपना एफिलिएशन नंबर, यूजर आईडी में भरें। जिन स्कूलों को हाल ही में मान्यता मिली है, उन्हें ऑनलाइन डिटेल्स जमा करने के लिए बोर्ड के रीजनल ऑफिस से संपर्क करना होगा।