अरुणोदय की हाजिरजवाबी के सीएम भी कायल, ओकओवर में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिले केबीसी के वंडर किड

ओकओवर में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिले केबीसी के वंडर किड

सवाल पर बोले; जीवनमें क्या करेंगे, अभी तक सोचा ही नहीं

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — शिमला

शिमला के केबीसी फेम वंडर किड अरुणोदय की हाजिरजवाबी के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी कायल हो गये। अरुणोदय अपने माता पिता के साथ मुख्यमंत्री से मिलने ओकओवर आए थे। ये मुलाकात चार रोज पहले की है। 29 नवंबर तक सोनी टीवी के साथ एमओयू के कारण इसे बुधवार को जारी किया गया। अरुणोदय जब ओकओवर आए तो सीएम से इनकी बातचीत भी हुई। मुख्यमंत्री ने पूछा कि इस फेम के बाद अब जीवन में क्या बनना चाहते हो। जवाब में अरुणोदय ने कहा कि अभी इस बारे में सोचा ही नहीं। केबीसी के बाद उन्हें मिले रिस्पांस की एक्साइटमेंट ही इतनी है कि अभी कुछ नहीं सोचा। इतने विषयों की जानकारी कैसे है कि आप केबीसी तक पहुंच गए? सीएम के इस सवाल पर अरुणोदय ने कहा कि वह अपने दादा दादी से बातें करते हैं। उनके साथ बिताए समय में बहुत कुछ सीखते हैं। नौ साल के अरुणोदय शिमला के सेंट एडवर्ड स्कूल में पढ़ते हैं। हाल ही में केबीसी में उन्होंने 12.50 लाख रुपए जीते हैं और इस दौरान अपनी हाजिरजवाबी से लाखों लोगों के दिल जीते हैं।