पैसों के लालच में मौत की सवारी

सरोग-सईयां मार्ग पर पेश आया दर्दनाक हादसा; दो महिलाओं की मौत, दस गंभीर टांडा रैफर

कुलदीप शर्मा- चुवाड़ी
उपमंडल के सईयां संपर्क मार्ग पर चंद पैसों के लालच की खातिर मालवाहक वाहन में ओवरलोडिंग कर लोगों को भेड़-बकरियों की तरह लादकर यातायात नियमों की अवहेलना के साथ इनसानी जिंदगी से खिलवाड़ की कीमत दो महिलाओं को जान देकर चुकानी पड़ी है। इस हादसे में दस लोग गंभीर रूप से घायल होकर जिंदगी व मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं। ऐेसे में यह हादसा सीधे तौर पर इंसानी भूल का परिणाम है। बताते चलें कि जिला की सर्पीली सड़कें हादसों की दृष्टि से काफी संवेदनशील है। जिला के कई ऐसे मार्ग है जहां सावधानी हटी दुर्घटना घटी वाली कहावत चरितार्थ होती है। मगर फिर भी वाहन चालक ऐसे मार्गों पर इनसानी जिंदगी को दांव पर लगाकर मुनाफा कमाने की फिराक में रहते हैं।

हालांकि पुलिस जिला भर में चालकों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाकर हादसों के ग्राफ कम करने को लेकर बेहतर कार्य कर रही है। मगर बिगड़ैल चालक गाहे-बेगाहे नियमों की अवहेलना कर इंसानी जिंदगी को खतरे में डालने से बाज नहीं आ रहे हैं। उल्लेखनीय है कि सरोग-सईयां मार्ग पर मंगलवार सवेरे एक पिकअप वाहन के हादसे का शिकार होने से दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि 27 लोग घायल हो गए। दस घायलों को टांडा रैफर किया गया है। 17 घायलों का चुवाड़ी अस्पताल में उपचार चल रहा है। आरंभिक जांच में पता चला है कि यह सभी लोग सईयां गांव में एक शोकसभा में हिस्सा लेने जा रहे थे। (एचडीएम)