चार दवाओं के भरें सैंपल

स्वास्थ्य विभाग चंबा की टीम ने द्रम्मण और हटली में की कार्रवाई

दिव्य हिमाचल ब्यूरो- चंबा
स्वास्थ्य विभाग चंबा ने नशा मुक्त भारत अभियान के तहत नशीली दवाओं की अवैध बिक्री पर रोक लगाने के लिए कमर कस ली है। इसके तहत दवाओं की दुकानों में दबिश देकर रिकार्ड खंगालने के साथ ही विक्रेताओं को सख्त हिदायतें भी दी जा रही हैं। इसी कड़ी में दवा निरीक्षक चंबा की अगवाई में विभाग की टीम ने जिला चंबा के द्रम्मण व हटली क्षेत्र में दबिश देकर विभिन्न दवा की दुकानों में निरीक्षण किया।

इस दौरान दवाओं की गुणवत्ता परखने के लिए चार दवाओं के सैंपल भी लिए गए। इनमें एंटासिड, एंटी डायबिटिक, दर्द निवारक और एंटीबायोटिक दवा शामिल हैं। इन सभी सैंपलों को जांच हेतु विभागीय प्रयोगशाला में भेज दिया गया है। प्रयोगशाला से जांच रिपोर्ट आने पर ही इनकी गुणवत्ता के बारे में सही जानकारी मिल पाएगी। इस कार्रवाई के दौरान दवा निरीक्षक ने दवाओं की दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे की भी जांच की, जिन दुकानों में सीसीटीवी कैमरे खराब पाए गए उन्हें तुरंत दुरुस्त करने के आदेश भी जारी किए। उन्होंने कहा कि उपायुक्त चंबा के आदेशानुसार हरेक दवा विक्रेता को अपनी दुकान में सीसीटीवी कैमरे स्थापित करना अनिवार्य है। यदि किसी दवा विक्रेता द्वारा सीसीटीवी कैमरा स्थापित न किया गया तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उधर, दवा निरीक्षक चंबा राकेश ने कहा कि दवाओं की गुणवत्ता जांचने के उद्देश्य से चार दवाओं के सैंपल लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी दवा विक्रेता नशीली एवं गुणवत्ताहीन दवाएं बेचता है तो उसकी सूचना तुरंत स्वास्थ्य विभाग को दें। सूचना देने वालों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।