धर्मशाला के गुलशन वर्मा को इंटरनेशनल अवार्ड

नरेन कुमार— धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला-चामुंडा के एजुकेशन एक्सपर्ट गुलशन वर्मा को इंटरनेशनल अवार्ड से नवाजा गया है। ईविग्ंज एकेडमी धर्मशाला के डायरेक्टर गुलशन को एजुकेशन कंट्रीब्यूशन पर अंतरराष्ट्रीय अवार्ड संग आधा दर्जन पुरस्कारों से नवाजा गया है। नई दिल्ली में आयोजित भव्य समारोह में मॉरीशस व बुर्किना फासो के राजदूत और हाई कमिश्नर ने इंटरनेशनल एजुकेशन अवार्ड से सम्मानित किया। गुलशन मात्र चार सालों में ही सैकड़ों युवाओं का भविष्य संवार चुके हैं, जिसमें ग्रामीण क्षेत्र चामुंडा पद्धर से सफलता की नई उड़ान भरते हुए एजुकेशन हब धर्मशाला में भी प्रतियोगिता परीक्षाओं में नए आयाम स्थापित कर रहे हैं। इसके चलते ही ग्रामीण क्षेत्र में एजुकेशन डिवेलपमेंट पर एमएचआरडी मंत्रालय की ओर से पुरस्कार प्रदान किया गया। वहीं गुलशन वर्मा को इंडियन स्कूल अवार्ड, गेयटी थियेटर शिमला में हिमाचल सरकार के शिक्षा मंत्री गोंविद सिंह ठाकुर की ओर से हाल ही में बेस्ट एजुकेशन एक्सपर्ट अवार्ड से भी 19 सम्मानित किया गया।

ग्रामीण क्षेत्र चामुंडा, पद्धर के बाद धर्मशाला व पालमपुर में ईविग्ंज एकेडमी शुरू करने वाले गुलशन वर्मा मात्र चार सालों में ही सैकड़ों युवाओं का भविष्य संवार चुके हैं। ईविग्ंज के छात्र विभिन्न केंद्र व प्रदेश सहित अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं में चयनित हो चुके हैं, जो कि प्रदेश सहित देश भर के लिए प्रेरणा बन गए हंै। धर्मशाला चामुंडा के रहने वाले 39 वर्षीय गुलशन वर्मा ने पढ़ाई पूरी करने के बाद 13 वर्षों तक कोर्पोेरेट सेक्टर में कार्य किया। इस दौरान ही एजुकेशन की बेबर्ज एडुकॉम लिमिटेड कंपनी में 29 वर्ष की आयु में यंगेस्ट सीईओ भी रहे। (एचडीएम)