वोट खरीदने वालों पर रखें पैनी नजर, आयोजित बैठक में चुनाव अधिकारी के सख्ती बरतने के निर्देश

विधानसभा चुनावों को लेकर आयोजित बैठक में चुनाव अधिकारी के सख्ती बरतने के निर्देश

खन्ना, 2 दिसंबर (तेजिंद्र ऑर्टिस्ट)

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चल रही तैयारियों के मद्देनजर गुरुवा को स्थानीय बचत भवन में जिला चुनाव अधिकारी कम डिप्टी कमिश्नर लुधियाना वीरिंदर कुमार शर्मा और पुलिस आयुक्त लुधियाना गुरप्रीत सिंह भुल्लर की प्रधानगी में मीटिंग की गई। लुधियाना जिले में विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए एक बैठक के दौरान डिप्टी कमिश्नर और पुलिस आयुक्त ने संयुक्त रूप से कहा कि चुनाव प्रक्रिया बहुत ही सावधानी पूर्वक, स्वतंत्र और पारदर्शी तरीके से की जानी चाहिए। उन्होंने चुनाव ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों को मतदाताओं को लुभाने के उद्देश्य से चुनाव के दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा पैसे, उपहार, शराब या किसी अन्य सामान के वितरण पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान चुनाव आयोग के निर्देशानुसार श्री शर्मा और श्री भुल्लर ने विधानसभा क्षेत्रों खन्ना, समराला, साहनेवाल, लुधियाना पूर्व, लुधियाना दक्षिण, आत्मा नगर, लुधियाना सेंट्रल, लुधियाना पश्चिम, लुधियाना उत्तर, गिल, पायल, दाखा, रायकोट, जगराओं। चुनाव के लिए गठित ईआरओ ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में चुनावी तैयारियों की गहन समीक्षा की। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्रों में संवेदनशील बूथ जहां मादक द्रव्य, शराब या गैर कानूनी गतिविधियां होने का खतरा है, पिछले चुनाव के दौरान वोटों का प्रतिशत बढ़ रहा था या कोई झुग्गी-झोपड़ी जहां गरीबी रेखा से नीचे हो, जनसंख्या के आधार पर पुन: पहचान की जाए।
इस अवसर पर उपस्थित अन्य लोगों में संयुक्त पुलिस आयुक्त जे एलानचेजिय़न, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास) अमित कुमार पांचाल, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर संदीप कुमार, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर शामिल थे। .सह अपर जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल चाबा, अपर डिप्टी कमिश्नर डॉ नयन जस्सल, संयुक्त नगर आयुक्त पूनमप्रीत कौर, निर्वाचन तहसीलदार अंजू बाला आदि उपस्थित थे।