प्रांरभिक उपनिदेशक को चौथी बार एक्सटेंशनस देने का विरोध; कहा, सरकार तुरंत निरस्त करे सेवाविस्तार

प्राध्यापक संघ भी आया विरोध में; कहा, सरकार तुरंत निरस्त करे सेवाविस्तार

स्टाफ रिपोर्टर-शिमला

प्रदेश स्कूल प्राध्यापक संघ की शिमला इकाई ने जिला के प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक भागचंद चौहान को सरकार द्वारा चौथी बार सेवा विस्तार दिए जाने पर कड़ी आपत्ति जताई है। प्राध्यापक संघ के शिमला जिला के प्रधान अजय नेगी ने सरकार के इस निर्णय पर विरोध जताते हुए कहा कि इस तरह के बार-बार दिए जा रहे सेवा विस्तार से पदोन्नति की प्रतीक्षा कर रहे अनेक प्रधानाचार्य बिना पदोन्नति से ही सेवानिवृत्त हो रहे हैं। उन्हें पदोन्नति का लाभ नहीं मिल पा रहा है जो कि न्याय संगत नहीं है। इन पदाधिकारियों ने सरकार से निवेदन किया है कि इस प्रकार के निर्णय तुरंत प्रभाव से निरस्त किए जाएं ताकि अन्य अनेक प्रधानाचार्यों को पदोन्नति का लाभ मिल सके। सरकार से ये भी अनुरोध किया कि भविष्य में भी किसी भी सेवानिवृत्त कर्मचारी को सेवाविस्तार न दिया जाए ताकि पदोन्नति का लाभ हर कर्मचारी को मिल सके और कोई भी कर्मचारी इस लाभ से वंचित न रह सके।