अवैध कब्जों के खिलाफ धरना, खन्ना में गुस्साए दुकानदारों ने जाम किया अमलोह रोड, गाडिय़ों की लगी कतारें

खन्ना, 30 नवंबर (तेजिंदर आर्टिस्ट)

वाहन चालकों की तेज़ रफ्तार, नाजायज़ कब्जे से दुखी दुकानदारों, इलाकावासियों की परेशानी से जब प्रशासन की आंखें नहीं खुली, तो गुस्साए दुकानदारों, स्थानीय लोगों ने अमलोह रोड जाम कर धरना लगाया, नारेबाजी करते ट्रैफिक जाम के कारण वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई। मौके पर पहुंचे सिटी.2 थाना के एसएचओ के आश्वासन के बाद अमलोह रोड दुकानदारों ने धरना उठाया। स्थानीय खन्ना के अमलोह रोड पर भीड़ भरे बाजार में दोनों ओर सब्जियां व अन्य रेहडिय़ां कतारों में खड़ी हैं, वहीं मूंगफलियों के बड़े-बड़े फड़, तेज रफ्तार बसें, ट्रक, रेत, बजरी टिप्परों, कारों से परेशान दुकानदार, इलाका वासियोंए मोहल्ला निवासीयों ने बताया कि उन्होंने मामले की सूचना खन्ना के एसडीएमए ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज को दी थी, लेकिन जब इसका कोई असर नहीं हुआ तो तो मंगलवार को अमलोह रोड जाम कर दिया जाएगा लेकिन खन्ना प्रशासन ने इस चेतावनी पर भी ध्यान नहीं दिया। इस पर आक्रोशित दुकानदारों, स्थानीय लोगों ने अमलोह रोड जाम कर धरना लगा दिया।

मौके पर पहुंचे सिटी.2 थाना के एसएचओ के आश्वासन के बाद क्षेत्र के दुकानदारों ने धरना हटाया। इस अवसर पर अनुज छारिया, सुखवंत सिंह टिल्लू, हरिंदर सिंह, गुरदीप सिंह ऋषिदेव पंडित, गोल्डी वाधवा, अखिलेश ढांड, जतिंदर वाधवा, एकमए तेजिंदर तेजी, नरिंदर कुमार, लाली, साजन, ज्योति नारंग, सरजीत धीर आदि मौजूद थे।