सीएम पद का दावेदार होने से इनकार, चन्नी बोले, पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी, उसे निभाने को तैयार

मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी बोले, पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी, उसे निभाने को तैयार

चंडीगढ़, 2 दिसंबर (ब्यूरो)

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा है कि वह आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री पद के दावेदार नहीं हैं। उन्होंने कहा कि वह पहले भी कभी इस पद के उम्मीदवार नहीं थे। पार्टी ने जो जिम्मेदारी सौंपी, उसी को जिम्मेदारी से निभा रहे हैं और पहले भी निभाते रहे हैं। मुख्यमंत्री अपनी सरकार के साठ दिनों के कार्यकाल के साठ फैसलों को मीडिया के सामने रखते हुए अपना रिपोर्ट कार्ड रख रहे थे। उनके पूरे भाषण में उनके ऐलानों का फोकस आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के दावों और वादों पर था।

चन्नी को जहां भी मौका मिला, उन्होंने केजरीवाल के आरोपों और सवालों का नोटिफिकेशनों के जरिए जवाब दिया और कई सवाल भी उनके सामने रखे। मुख्यमंत्री ने एक सवाल के जवाब में कहा कि उन्होंने कभी भी यह नहीं सोचा था कि वह एक दिन मुख्यमंत्री बनेंगे, लेकिन जब से उन्होंने राजनीति शुरू की है, उसमें बेशक वह खरड़ म्युनिसिपल कमेटी के प्रधान रहे हों या फिर विधायक या फिर विपक्ष के नेता। उन्होंने अपने हर काम को तनदेही से निभाया है। चन्नी ने कहा कि पार्टी ने मुख्यमंत्री के रूप में उन्हें पंजाब की सेवा करने की जिम्मेदारी सौंपी तो उन्होंने अपने अल्प से कार्यकाल में साठ के लगभग फैसले किए हैं और कई लोग दिल्ली से आकर कह रहे हैं कि मैं केवल ऐलान कर रहा हूं। चन्नी ने कहा कि आज मैं अपने हर फैसले के साथ नोटिफिकेशन बनाए गए कानून और जारी किए आदेशों की कापी साथ लाया हूं। बता दें कि आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पिछले दिनों दिल्ली में तीन सौ यूनिट मुफ्त बिजली देने वाले बिल दिल्ली से लेकर आए थे और चरणजीत सिंह चन्नी को चुनौती दी थी कि वह एक भी बिल दिखाएं, जिसका बिल जीरो आया हो। इसका जवाब देते हुए गुरुवार को चन्नी ने कई बिल दिखाए और कहा कि ऐसे बिलों की संख्या लाखों में है, लेकिन वह कागज बर्बाद करने के चलते सभी बिल नहीं लाए, पर अगर किसी को शक है तो सरकार के आदेशों को देख सकता है।