एशिया कप को टीम इंडिया का ऐलान, दिल्ली के बल्लेबाज यश धुल को मिली कमान

सातवीं बार चैंपियन बनने उतरेगा यंगिस्तान 

दिव्य हिमाचल ब्यूरो— नई दिल्ली
अंडर-19 एशिया कप के लिए दिल्ली के बल्लेबाज यश धुल को 20 सदस्यीय भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है। अंडर-19 एशिया कप यूएई में 23 दिसंबर से खेला जाना है। बीसीसीआई ने शुक्रवार को इसके लिए 20 सदस्यीय टीम का ऐलान किया। टूर्नामेंट से पहले बंगलूर में एक कैंप लगेगा, जिसके लिए 25 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया। पांच खिलाडिय़ों को स्टैंडबाय के तौर पर टीम में जगह मिली है।

बीसीसीआई के बयान के मुताबिक, ऑल इंडिया जूनियर सिलेक्शन कमेटी ने आने वाले एसीसी अंडर-19 एशिया कप के लिए 20 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है, जो यूएई में 23 दिसंबर से खेला जाना है। बंगलूर में 11 से 19 दिसंबर के बीच एसीसी इवेंट से पहले लगने वाले प्रिपरेटरी कैंप के लिए 25 सदस्यीय टीम चुनी गई है। यश धुल ने विनोद मांकड़ ट्रॉफी में इस साल सबसे ज्यादा रन बनाए थे। डीडीसीए की ओर से धूल ने 75.50 की औसत से कुल 302 रन बनाए थे। बीसीसीआई ने साथ ही बताया कि अगले साल जनवरी-फरवरी में वेस्टइंडीज में होने वाले अंडर-19 वल्र्ड कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा बाद में की जाएगी। अभी तक आठ एसीसी अंडर-19 एशिया कप टूर्नामेंट खेले जा चुके हैं, जिसमें से भारत ने छह बार खिताब अपने नाम किया है। 2012 में भारत ने पाकिस्तान के साथ ट्रॉफी शेयर की थी।