मोहाली में बच्चे की मौत पर हंगामा, सिविल अस्पताल में इलाज के दौरान गई जान

 मौके पर पहुंची पुलिस

मोहाली, 10 दिसंबर (नीलम ठाकुर)
मोहाली के सिविल अस्पताल फेज 6 में उस समय हंगामा मच गया जब एक बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस अवसर पर सिविल अस्पताल में मौजूद बच्चे के दादा जतिंदर गोस्वामी ने कहा कि साढ़े चार महीने के बच्चे का कंधा खो गया था।

उन्होंने कहा कि इस बच्चे को पहले पीजीआई ले जाया गया लेकिन पीजीआई के डॉक्टरों ने उसका इलाज करने से इनकार कर दिया, इसलिए वह बच्चे को एक निजी डॉक्टर के पास ले गए, जिसने उसे सिविल अस्पताल फेज 6 में इलाज के लिए कहा। जब वे उसे अस्पताल लाए तो बच्चा जीवित था। डॉक्टर को नहीं पता था कि बच्चे को कौन सा टीका लगा है, लेकिन बच्चे की मौत हो गई। इस अवसर पर सिविल अस्पताल फेज 6 के एसएमएचएस चीमा ने कहा कि जब बच्चे को इस अस्पताल में लाया गया तो उसकी हालत ठीक नहीं थी। प्रयास किया गया, लेकिन बच्चे को नहीं बचाया जा सका। मौके पर थाना फेज 1 के एसएचओ बराड़ और पुलिस टीम ने पहुंचकर मामले को सुलझाया।