ओमिक्रॉन से लडऩे को भी आ गया टीका, रूस से आई नए वेरिएंट के खिलाफ राहत की खबर

एजेंसियां — मास्को
पूरी दुनिया को अपनी संक्रामक क्षमता से डरा रहे कोरोना के नए वेरिएंट के खिलाफ भी टीका तैयार कर लिया गया है। रूस के गामालेया नेशनल रिसर्च सेंटर ऑफ एपिडेमियोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी ने ओमिक्रॉन वेरिएंट के खिलाफ टीका तैयार किया है।

सेंटर के निदेशक अलेक्जेंडर ङ्क्षगट््सबर्ग ने कहा कि ओमिक्रॉन वेरिएंट के खिलाफ टीका तैयार कर लिया गया है, लेकिन मुख्य टीके को बदलने का अभी तक कोई कारण नहीं है। श्री गिंट््सबर्ग ने कहा कि इसे कोरोना वायरस के पिछले सभी वेरिएंट के खिलाफ तैयार किया गया है, लेकिन मुख्य टीका बदलने का अभी तक कोई कारण नहीं है।