टी-20 की कप्तानी न छोडऩे को कहा था, विराट को वनडे कप्तानी से हटाने पर गांगुली ने तोड़ी चुप्पी

दिव्य हिमाचल ब्यूरो— नई दिल्ली
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने विराट कोहली को वनडे कप्तानी से हटाने को लेकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि बोर्ड ने विराट कोहली से टी-20 इंटरनेशनल की कप्तानी नहीं छोडऩे की रिक्वेस्ट की थी। इसके बाद सिलेक्टर्स को लगा कि सफेद बॉल के लिए अलग-अलग कप्तान सही नहीं होगा। इसलिए फैसला लिया गया। बुधवार को रोहित शर्मा को टीम इंडिया का नया वनडे कप्तान बनाने का ऐलान बीसीसीआई ने किया।

बीसीसीआई ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी। बीसीसीआई ने गुरुवार को ट्वीट कर लिखा, एक लीडर जिसने धैर्य, जुनून और दृढ़ संकल्प के साथ टीम का नेतृत्व किया। थैंक यू कैप्टन विराट कोहली। गौरतलब है कि विराट कोहली ने टीम इंडिया की तरफ से 95 वनडे मैचों में कप्तानी की और भारत को 65 मैच में जीत दिलाई। उनकी जीत का औसत 70.43 रहा जो कि शानदार है। उनकी कप्तानी में भारत को 27 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। विराट कोहली की अगवाई में भारत ने 19 में से 15 बाइलेट्रल सीरीज जीती।