आस्ट्रेलिया का एशेज पर 4-0 से कब्जा, इंग्लैंड पांचवां एशेज टेस्ट भी हारा, तीसरे ही दिन कंगारूओं की 146 रन से जीत

इंग्लैंड पांचवां एशेज टेस्ट भी हारा, तीसरे ही दिन कंगारूओं की 146 रन से जीत

एजेंसियां — होबार्ट

पेट कङ्क्षमस, स्कॉट बोलैंड और कैमरून ग्रीन के तीन-तीन विकेटों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को पांचवें और अंतिम एशेज टेस्ट के तीसरे दिन रविवार को 146 रन से पीटकर सीरीज 4-0 से अपने नाम कर ली। ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्ट मात्र एक विकेट से नहीं जीत पाया था। इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों मार्क वुड (37 रन पर छह विकेट) और स्टुअर्ट ब्रॉड (51 रन पर तीन विकेट) ने घातक गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 155 रन पर समेट दिया था और अपनी टीम के लिए जीत की उम्मीद जगाई थी, लेकिन जीत के लिए 271 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी 38.5 ओवर में 124 रन पर सिमट गई और उसे हार का सामना करना पड़ा। आस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 303 और इंग्लैंड ने पहली पारी में 188 रन बनाए थे। उधर, ट्रेविस हैड को प्लेयर ऑफ दि मैच और प्लेयर ऑफ दि सीरीज भी चुना गया।