Corona : प्रदेश में कोरोना के 1975 नए केस, 9529 पहुंचे एक्टिव मामले, कोविड से सोलन में युवक की मौत

स्टाफ रिपोर्टर—शिमला

कोरोना के बढ़ते आंकड़े चिंता का सबब बन गए है, जहां कोरोना के एक्टिव मामले एक समय 300 से नीचे आ गए थे, वहीं यह आंकड़ा अब दस हजार पार करने वाला है। शुक्रवार को 1975 नए मामलों के सामने आने पर एक्टिव केस का आंकड़ा 9529 पहुंच गया है, जबकि शुक्रवार को सोलन के 35 वर्षीय व्यक्ति की मौत भी हुई है। कोरोना ने अब तक प्रदेशभर में 3872 लोगों को काल का ग्रास भी बना लिया है। प्रदेश में अब तक 2,40,330 मामले सामने आ चुके है। नए मामलों की बात करें तो 1975 मामलों में सबसे अधिक मामले जिला शिमला में 584 मामले सामने आए है, जिसमें से गुरुवार के 209 पॉजिटिव मामले भी शामिल है। सिर्फ लाहुल-स्पीति ही एक ऐसा जिला है, जहां शुक्रवार को कोई एक्टिव केस नहीं आया है।

बिलासपुर में 71, चंबा में 83, हमीरपुर में 41, कांगड़ा में 220, किन्नौर में 22, कुल्लू में 45, मंडी में 143, सिरमौर में 169, सोलन में 387, ऊना में 210 मामले सामने आए है। प्रदेश में अब कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 9529 हो गई है। इसमें सबसे अधिक कांगड़ा में 1982 और सबसे कम लाहुल-स्पीति में 14 केस है। इसके अलावा बिलासपुर में 445, चंबा में 259, हमीरपुर में 921, किन्नौर में 134, कुल्लू में 399, मंडी में 787, शिमला में 1400, सिरमौर में 828, सोलन में 1464 व ऊना में 892 0मामले एक्टिव चल रहे है।

सांसद कश्यप संक्रमित

राजगढ़  – सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप को कोरोना के शुरुआती लक्षण पाए गए हैं। इसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के माध्यम से भी दी है। उन्होंने लिखा है कि शुरुआती लक्षण दिखने पर उन्होंने अपनी कोरोना की जांच करवाई और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सेल्फ आइसोलेशन में रहते हुए चिकित्सकों के सभी परामर्शों का पूर्णत: पालन कर रहा हूं। पिछले दिनों में मेरे संपर्क में आए सभी लोग अपनी जांच करवा लें एवं खुद को चिकित्सीय परामर्श से आइसोलेट कर लें।