Himachal News : आईआईएम सिरमौर को फाइव स्टार, ईट राइट कैंपस ने दिया एक्सीलेंट सर्टिफिकेट

ईट राइट कैंपस ने दिया एक्सीलेंट सर्टिफिकेट, फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॅरिटी ने की परख

ड्डदिव्य हिमाचल ब्यूरो — नाहन

सिरमौर जिला के पांवटा साहिब स्थित देश के जाने माने भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) को केंद्र सरकार के खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से ईट राइट कैंपस का फावर स्टार कैटेगरी का एक्सीलेंट प्रमाण पत्र मिला है। आईआईएम सिरमौर जिला का ऐसा संस्थान बना है, जिसके कैंपस में केंद्र सरकार के खाद्य सुरक्षा विभाग की ऑडिट एजेंसी के कई निरीक्षण के बाद 85 प्रतिशत से अधिक स्कोर हासिल करने के उपरांत फाइव स्टार कैटेगरी एक्सीलेंट का एफएसएसएआई का प्रमाण पत्र मिला है। आईआईएम सिरमौर के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है।

खाद्य सुरक्षा विभाग जिला सिरमौर के सहायक आयुक्त डा. अतुल कायस्थ ने बताया कि आईआईएम सिरमौर को ईट राईट कैंपस का फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया से फाइव स्टार रेटिंग एक्सीलेंट प्रमाण पत्र मिलना एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि इसके लिए एक बड़ी प्रक्रिया से आईआईएम कैंपस को गुजरना पड़ा। उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार के खाद्य सुरक्षा विभाग के निदेशक आईएएस सुमित खिमटा के मार्गदर्शन में विभाग की टीम लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि आम लोगों के स्वास्थ्य के साथ किसी प्रकार का खिलवाड़ न हो इसी दिशा में विभाग लगातार कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि खाद्य सुरक्षा विभाग के निदेशक को भी उपलब्धि का श्रेय जाता है।