भारतीय सेना में जेईई मेन्स-ग्रेजुएट्स के लिए भर्ती, www. joinindianarmy. nic.in पर कर सकते हैं आवेदन

भारतीय सेना ने शॉर्ट सर्विस कमीशन जज एडवोकेट जनरल ब्रांच के लिए एंट्री स्कीम 29वें कोर्स और टेक्निकल एंट्री कोर्स का नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इंडियन आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट www. joinindianarmy. nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 12वीं पास और ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए आवेदन करने का सुनहरा मौका है। भारतीय सेना में शॉर्ट सर्विस कमीशन जेएसी एंट्री स्कीम के लिए महिला और पुरुष दोनों आवेदन कर सकते हैं। इसके ऑनलाइन आवेदन 19 जनवरी से शुरू हो चुके हैं और 17 फरवरी, 2022 तक चलेंगे। कोर्स अक्तूबर 2022 से शुरू होगा। जबकि 10+2 टेक्निकल एंट्री स्कीम टीईएस 47 भर्ती 2022 के आवेदन 24 जनवरी से शुरू होंगे और 23 फरवरी, 2022 तक ऑनलाइन मोड में स्वीकार किए जाएंगे।

सेना जेएजी 29वीं एंट्री स्कीम के लिए उम्मीदवारों के पास न्यूनतम 55 फीसदी कुल अंकों के साथ एलएलबी डिग्री (स्नातक के बाद तीन साल का प्रोफेशनल या 10+2 परीक्षा के पांच साल बाद) होना चाहिए। उम्मीदवारों को बार काउंसिल ऑफ इंडिया/राज्य में अधिवक्ता के रूप में पंजीकरण के लिए पात्र होना चाहिए। उम्मीदवार मान्यता प्राप्त कॉलेज/विश्वविद्यालय से होना चाहिए। भारतीय सेना जेएजी 29 आयु सीमा 01 जुलाई, 2022 को कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष तक ही होनी चाहिए। सेना टीईएस 47 कोर्स के लिए जेईई मेन्स 2021 पास होना अनिवार्य है।