इंस्पेक्टर, सब-इंस्पेक्टर धरे

पुलिस विभाग में फर्जी प्रोमोशन लिस्ट मामले में दो और गिरफ्तारियां

चंडीगढ़, 19 जनवरी (मुकेश संगर)

पंजाब पुलिस विभाग में फर्जी प्रोमोशन लिस्ट जारी करने मामले में दो और गिरफ्तारियां हुई हैं। चंडीगढ़ पुलिस ने मोहाली में तैनात इंस्पेक्टर सतवंत और एक सब-इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया है। इससे पहले डीजीपी ऑफिस में तैनात तीन मुलाजिमों की गिरफ्तारी हुई थी। इस मामले में अब तक कुल पांच लोगों को चंडीगढ़ पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। सेक्टर.3 थाना पुलिस विभिन्न धाराओं के तहत मामले में लगातार आरोपितों की गिरफ्तारी कर रही है। एसआईटी मामले में आरोपितों को रिमांड में लेने की कोशिश करेगी। पुलिस की जांच में सामने आया कि मोहाली में तैनात सब-इंस्पेक्टर हरविंदर सिंह के निर्देशानसार डीजीपी आफिस में तैनात तीनों क्लर्क ने फर्जी प्रोमोशन लैटर टाइप किया था। आरोपित ने लैटर एसआई हरविंदर तक पहुंचा दिया। इसके बाद हरविंदर ने लैटर एक इंस्पेक्टर के हवाले कियाए जिसकी पहचान पुलिस ने कर ली है।

वहीं, हरविंदर सिंह ड्यूटी से अनुपस्थित होकर फरार चल रहा है। जबकि, इंस्पेक्टर के बाद लैटर आगे जाने पर ही तत्कालीन डीजीपी के फर्जी हस्ताक्षर हुए हैं। एसएसपी कुलदीप सिंह चहल के सुपरविजन में पुलिस मास्टर माइंड तक पहुंचने वाली है। सूत्रों के अनुसार जल्द ही उसके नाम को उजागर किया जाएगा। आठ जनवरी, 2022 को पंजाब में इलेक्शन कोड लागू होने से कुछ देर पहले ही पुलिस विभाग में 11 मुलाजिमों की प्रोमोशन लिस्ट जारी हुई थी, जिसमें सब इंस्पेक्टर, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, सीनियर कांस्टेबल, कांस्टेबल सहित अन्य मुलाजिमों का नाम शामिल थे। इस पर पंजाब के डीजीपी सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय के फर्जी हस्ताक्षर थे। डीजीपी आफिस से प्रोमोशन को रोक डीएसपी ने चंडीगढ़ पुलिस में शिकायत दी। सेक्टर.3 थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपित के खिलाफ धारा 419, 420, 464, 465, 467, 468, 471 और 120बी के तहत केस दर्ज किया है। इस मामले की जांच एसएसपी कुलदीप सिंह चहल के सुपर विजन एसपी केतन बंसल सहित डीएसपी इंस्पेक्टर सब इंस्पेक्टर की गठित स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम कर रही है।