स्कूल-कालेज बंद होने से अभिभावक चिंतित

अंततः हिमाचल प्रदेश सरकार को स्कूल और कालेज 26 जनवरी तक बंद करने के आदेश देने पड़े हैं। सरकार के समक्ष चिंता यह है कि बच्चों को कोरोना महामारी से किस तरह बचाया जाए। स्कूल और कालेजों में संक्रमण के काफी मामले आने लगे थे। इसीलिए सरकार को यह कदम उठाना पड़ा है। दीगर है कि हिमाचल में मध्य फरवरी से परीक्षाएं भी शुरू हो जाती हैं। अब स्कूल बंद होने से बच्चे तैयारी किस तरह करेंगे, अभिभावकों को यह चिंता सताने लगी है। बेहतर यही होगा कि ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहे ताकि परीक्षाओं के लिए बच्चों की पूरी तैयारी हो सके। अभिभावकों को भी शिक्षक की भूमिका में आकर बच्चों को घर पर ही परीक्षा की तैयारी करवानी होगी। आशा है कि स्कूल और कालेज फिर से जल्द खुल जाएंगे।

-श्रेया, कांगड़ा