कारण बताओ नोटिस की थी तैयारी, कप्तानी विवाद पर खुलासा, विराट पर बड़ा एक्शन लेना चाहते थे गांगुली

एजेंसियां — नई दिल्ली

विराट कोहली और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के हालिया वक्त में रिश्ते बहुत अच्छे नहीं रहे हैं। दोनों के बीच की तल्खियां सामने भी आई हैं। खबर है कि सौरव गांगुली और विराट कोहली के बीच तल्खियां इस हद तक बढ़ गई थीं कि बीसीसीआई अध्यक्ष तब के टेस्ट कप्तान विराट कोहली को दिसंबर 2021 में साउथ अफ्रीका दौरे से पहले कारण बताओ नोटिस भेजना चाहते थे। एक रिपोर्ट के मुताबिक साउथ अफ्रीका दौरे पर रवानगी से पहले कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुद को वनडे कप्तानी से हटाए जाने और टी-20 कप्तानी के संदर्भ में दिए गए बयान को लेकर कोहली को नोटिस दिए जाने की बात कही थी। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार के बाद विराट कोहली ने क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट की कप्तानी छोडऩे का ऐलान किया।

रिपोर्ट के मुताबिक कोहली ने कप्तानी छोडऩे से पहले बीसीसीआई सचिव जय शाह को फोन भी किया था, लेकिन उन्होंने सौरव गांगुली को फोन नहीं किया था। इसके बाद बोर्ड प्रेजिडेंट विराट कोहली को कारण बताओ नोटिस देना चाहते थे। आखिर में हालांकि कोहली को नोटिस नहीं दिया गया, लेकिन यह बात तो साफ थी कप्तानी को लेकर इतना खुलकर अपनी बात कहना कोहली के पक्ष में नहीं गया। माना जा रहा है कि नोटिस का ड्रॉफ्ट बन चुका था और इसके बाद गांगुली ने बीसीसीआई के सदस्यों के साथ इस पर चर्चा भी की थी।