बारिश और बर्फबारी…अलर्ट जारी

आगामी पांच दिन तक खराब रहेगा मौसम, विभाग ने जताई संभावना

कार्यालय संवाददाता- भरमौर
मौसम विभाग की ओर से आगामी पांच दिनों में बारिश और बर्फबारी को लेकर अलर्ट के बाद उपमंडलीय प्रशासन भी सतर्क हो गया है। उपमंडलीय प्रशासन ने अलर्ट जारी कर लोगों से भू-स्खलन और हिमस्खलन संभावित क्षेत्रों की ओर रूख न करने की अपील की है। इसके साथ ही सभी पंचायतों को भी स्थिति पर नजर रखने के साथ-साथ सूचना को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के निर्देश जारी किए है। खबर की पुष्टि एसडीएम भरमौर मनीष सोनी ने की है। मौसम विभाग ने 19 से लेकर 23 जनवरी तक भारी बारिश और बर्फबारी होने की चेतावनी दी है। जिला चंबा में इन पांच दिनों में भारी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना जताई है। इसके चलते प्रशासन ने भी आगे सूचना जारी कर लोगों को आगाह किया है। प्रशासन की ओर से जारी सूचना में कहा है कि कुछ लोग कुछ लोग उपरी क्षेत्रों और नदी नालों की ओर चले जाते है और अपनी जान जोखिम में डाल लेते है।

लिहाजा प्रशासन ने स्थानीय लोगों व पर्यटकों से अपील की है कि मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए किसी द्गकार का रिस्क न उठाएं और अधिक उंचाई वाले क्षेत्रों व नदी-नालों की ओर न जाएं। एसडीएम ने सभी पंचायतों, गैर सरकारी संगठनों व ट्रैकर्ज व पैदल चलने वालों स अपील की है कि प्रशासन की ओर से जारी सूचना को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएं। साथ ही प्रशासन ने आग्रह किया है कि सर्तकता बरतते हुए किसी प्रकार की आपदा या प्राकृतिक घटना की स्थिति में तुरंत उपमंडल आपदा प्रबंधन परिचालन केंद्र के दूरभाष नंबर 01895-225027 व टोल फ्री नंबर 1077 एवं 1070 पर सूचित करें। बता दें कि मौसम विभाग की चेतावनी के बीच बुधवार को भरमौर क्षेत्र में मौसम ने भी करवट बदल ली है। नतीजतन क्षेत्र के पहाड़ों पर बुधवार को बर्फबारी आरंभ हो गई है, जबकि निचले इलाकों में देर शाम बारिश शुरू हो गई है।