Skiing and snow board championship: सोलंगनाला में होगी स्की एंड स्नो बोर्ड चैंपियनशिप

कल शिक्षा मंत्री करेंगे शुभारंभ, 28 को तकनीकी शिक्षा मंत्री करेंगे समापन

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — मनाली

बर्फबारी के बाद सोलंगनाला की स्की ढलानें शीतकालीन खेलों की मेजबानी के लिए तैयार है। 27 और 28 जनवरी को सोलंगनाला में राज्यभर के स्कीयर्स जुटेंगे। दो दिन तक सोलंगनाला में राज्य स्तरीय स्की एंड स्नो बोर्ड प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। सोलंगनाला में भारी बर्फबारी हुई है। तीन दिनों तक लगातार बर्फबारी होने से यहां तीन फीट तक मोटी परत जम गई है। ऐसे में शीतकालीन खेल का रोमांच यहां खिलाडिय़ों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। 27 को शुरू होने वाली स्की एंड स्नो बोर्ड चैंपियनशिप के लिए यहां प्रदेश भर के डेढ़ सौ से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे।

चैंपियनशिप को सफल बनाने में अटल बिहारी पर्वतारोहण खेल संस्थान भी अपना योगदान दे रहा है। चैंपियनशिप का प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर 27 जनवरी को शुभारंभ कर रहे हैं । जबकि 28 जनवरी को तकनीकी शिक्षा मंत्री डा. रामलाल मार्कंडेय इस चैपियनशिप का समापन कर रहे हैं। इस चैपियनशिप में हिमाचल प्रदेश के विशिष्ट अतिथि एथलीट, अनुभवी स्कीयर, वैली के स्टेक होल्डर, स्कीइंग एसोसिएशन क्लब, ग्राम पंचायत पलचान, बुरुआ, शानाग, महिला मंडल, युवा मंडल अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे।