Sports News : हिमाचल प्रदेश के तहत नादौन के रहने वाले कंवर हरदीप सिंह हाकी इंडिया के कैंप में

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — ऊना

हिमाचल प्रदेश के तहत नादौन के रहने वाले कंवर हरदीप सिंह का चयन सीनियर पुरुष राष्ट्रीय शिविर के लिए हुआ है। बंगलूर में आयोजित शिविर में कुल 60 खिलाडिय़ों का चयन हुआ है। हरदीप सिंह कंवर ने आल ही में संपन्न हुई हाकी इंडिया सीनियर पुरुष राष्ट्रीय चैंपियनशिप पिंपड़ी चिंचवाड़, 2021 में शानदार प्रदर्शन किया है। अब हरदीप सिंह कंवर को इसी प्रदर्शन का इनाम सीनियर पुरुष राष्ट्रीय शिविर में चयन के रूप में मिला है। हरदीप सिंह ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता व हाकी हिमाचल के कोच दीदार सिंह को दिया है।

दीदार सिंह जो कि भूतपूर्व अंतरराष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी और वर्तमान में इंडियन ऑयल में कार्यरत हैं।, जिन्हें अनुराग ठाकुर जी भूतपूर्व अध्यक्ष हाकी हिमाचल के माध्यम से हाकी हिमाचल के साथ बतौर कोच नियुक्त किया गया था। दीदार सिंह जी पिछले तीन वर्षों से हाकी हिमाचल की टीम के साथ बतौर कोच कार्य कर रहे हैं। समय-समय पर उनका अनुभव खिलाडिय़ों को कामयाबी के रूप में मिल रहा है। पिछले वर्ष एक महिला खिलाड़ी नाम महिमा पुंडीर जोकि जिला सिरमौर से संबंध रखती है, उसका चयन भी महिला सीनियर राष्ट्रीय शिविर में हुआ था। इस बार कंवर हरदीप सिंह का चयन सीनियर राष्ट्रीय पुरुष शिविर के लिए हुआ है। रोमेश पठनिया जनरल सेक्रेटरी हाकी हिमाचल ने कहा कि यह हिमाचल के लिए गर्व की बात है।