पंजाब की तर्ज पर नहीं मिला वेतन का लाभ, महासंघ ने गिनाई छठे वेतन आयोग की खामियां

विशेष संवाददाता — शिमला

जलशक्ति विभाग अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष एलडी चौहान ने कहा कि छठे वेतन आयोग की सिफारिशों की अधिसूचना के तहत वेतन निर्धारण में खामियां हैं। श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में वेतन आयोग की सिफारिशों को पंजाब की तर्ज पर हूबहू लागू किया जाना चाहिए, जबकि अधिसूचना के साथ जारी फिटमेंट टेबल के आधार पर ऐसा नहीं हुआ है। वर्ष 2012 में पंजाब की तर्ज पर वेतन आयोग की सिफारिशों को हिमाचल प्रदेश में भी पुन: निर्धारण किया गया था। इसमें इनिशियली पंजाब की तर्ज पर नहीं दिया गया था। उदाहरण के तौर पर जिस श्रेणी को पंजाब में 4200 ग्रेड पे दिया गया था, उसकी इनिशियली प्रारंभ 16290 थी जबकि हिमाचल प्रदेश में उसकी इनिशियली प्रारंभ 14500 की गई। इसका खामियाजा छठे वेतन आयोग में भुगतना पड़ रहा है। एलडी चौहान ने सरकार से मांग की कि पंजाब की तर्ज पर प्रदेश के कर्मचारियों के लिए भी 15 ऑप्शन को जारी रखा जाए। इसे छुपाकर कर्मियों को गुमराह न किया जाए।