कंगना पर सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका खारिज, सोशल मीडिया पर सिखों के खिलाफ बयानबाजी का था आरोप

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — नई दिल्ली
किसान आंदोलन को लेकर विवादों में रहने वाली अभिनेत्री कंगना रणौत के खिलाफ दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करने से इनकार कर दिया है। मुंबई के अधिवक्ता चरणजीत सिंह चंद्रपाल ने याचिका दायर कर कहा था कि कंगना ने किसान आंदोलन को खालिस्तान से जोड़कर सिखों का अपमान किया है।

शीर्ष न्यायालय ने याचिकाकर्ता को आश्वासन देते हुए कहा कि आम जनमानस सिख और खालिस्तानी के बीच का फर्क समझता है। उन्हें सुप्रीम कोर्ट आने की जगह दूसरे कानूनी विकल्प अपनाने चाहिए थे। जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और बेला एम त्रिवेदी की बैच ने याचिकाकर्ता से कहा कि अदालत उनकी संवेदनशीलता का सम्मान करती है, लेकिन जितना अधिक वह सोशल मीडिया पर कंगना के बयानों को प्रचारित करेंगे, वे उतना ही उनकी मदद करेंगे।