डीएलएड के लिए तीसरे चरण की काउंसिलिंग 18-19 को, बोर्ड ने वेबसाइट पर डाली अभ्यर्थियों की सूची

 

सिटी रिपोर्टर— धर्मशाला
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) के वर्ष 2021-23 सेशन के लिए तीसरे चरण की काउंसिलिंग लेने जा रहा है। प्रदेश के निजी मान्यता प्राप्त संस्थानों में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग 18 और 19 जनवरी को बोर्ड के मुख्यालय में सुबह दस बजे से ली जाएगी।

चयनित अभ्यर्थियों की सूची बोर्ड की वेबसाइट पर डाल दी गई है। बोर्ड के अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि काउंसिलिंग प्रक्रिया के लिए चयनित सभी अभ्यर्थियों को अपने साथ वेबसाइट पर दिया गया वायो डाटा फॉर्म भर कर लाना होगा। मूल प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र समेत अन्य सभी आवश्यक दस्तावेज भी लाने होंगे। उन्होंने सभी अभ्यर्थियों से अपील की है कि वह अपने वर्ग के अनुसार रिक्तियों को ध्यान में रखकर तीसरे चरण की काउंसिलिंग में भाग लें और अपने विकल्प भी उसी के अनुसार लें। अधिक जानकारी के लिए बोर्ड के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।