प्रदेश में 3500 जेबीटी का टोटा, 617 पदों के लिए कमीशन, अभी तक रिजल्ट का इंतजार

बैचवाइज 500 पदों का भी नहीं निकला परिणाम
एलिमेंटरी प्रशिक्षित अध्यापक संघ की मांग जल्द हों नियुक्तियां

स्टाफ रिपोर्टर — शिमला
एलिमेंटरी प्रशिक्षित अध्यापक संघ ने सरकार व शिक्षा विभाग से शीघ्र जेबीटी अध्यापकों की नियुक्तियां करने की मांग की है। प्रदेश के स्कूलों में जेबीटी के करीब 3500 पद खाली हैं और चार साल से स्कूलों में जेबीटी की भर्तियां नहीं हो पाई हंै। राज्य में जेबीटी अध्यापक पिछले चार वर्षों से नियुक्तियों की राह देख रहे हैं। जेबीटी प्रशिक्षित संघ का कहना है कि राज्य में सभी वर्गो की नियुक्तियां समान्य रूप से हो रही हैं, लेकिन एकमात्र जेबीटी वर्ग एक ऐसा वर्ग है, जो जेबीटी पदों के लिए पात्र होने पर भी नियुक्तियों से वंचित है। कोविड काल में भी जेबीटी वर्ग की बहुत ही दयनीय स्थिति रही है।

राज्य में 617 पदों के लिए कमीशन 2019 में हुआ है। साथ ही फरवरी 2021 में बैच आधार के लिए भी लगभग 500 पदों पर काउंसिलिंग जिला उपनिदेशक कार्यालयों में हुई है, लेकिन अभी तक दोनों परिणाम घोषित नहीं हुए हैं। इसके अलावा 810 और नए पद जेबीटी के स्वीकृत हुए हैं। इसकी काउंसिलिंग और कमीशन के लिए सरकार व शिक्षा विभाग से जल्द प्रकिया शुरू करने की बात कही गई है। प्रदेश में वर्तमान समय में जेबीटी के लगभग 3500 के करीब रिक्त पद हैं, जिससे छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। इससे 40000 जेबीटी प्रशिक्षु नई भर्तियों का इंतजार कर रहे हैं। दूसरी ओर बीएड बनाम जेबीटी केस में भी विवाद चल रहा है। प्रदेश सरकार ने इस पूरे मामले में कोर्ट में रिव्यू पीटिशन दायर की है और अब इस मामले में सुनवाई का इंतजार है।