एनआईटी के यश ने चमकाया नाम, बीटेक का स्टूडेंट क्वांटम कम्प्यूटिंग चैंपियनशिप के लिए सिलेक्ट

दिव्य हिमाचल ब्यूरो— हमीरपुर
राष्ट्रीय प्रोद्यौगिकी संस्थान हमीरपुर के नाम उस वक्त एक और नई उपलब्धि जुड़ गई, जब यहां के एक छात्र का सिलेक्शन अंतरराष्ट्रीय स्तर की क्वांटम कम्प्यूटिंग प्रतियोगिता के लिए हुआ। एनआईटी का यह पहला ऐसा छात्र है, जिसने इस प्रतियोगिता में जगह पाई है। चौंकाने वाली बात यह है कि बीटेक (इंजीनियरिंग भौतिकी) शाखा, भौतिकी और फोटोनिक्स विज्ञान विभाग के यश उपाध्याय नामक बड़ोदरा गुजरात के द्वितीय वर्ष के इस छात्र का इसमें चयन हुआ है। बता दें कि मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमरीका (यूएसए) आईक्यूयू हैक (इंटरडिसिप्लिनरी क्वांटम हैकथॉन) की एक वर्ष की प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता है।

एमआईटी आईक्यूयू हैक-2022 के लिए दुनिया भर में आवेदकों की संख्या एमआईटी का वार्षिक क्वांटम हैकथॉन है, जिसका उद्देश्य छात्रों को पेशेवर बनाना है। भविष्य के क्वांटम उपकरणों के सुधार और अनुप्रयोगों का पता लगाने के लिए पृष्ठभूमि का यह एक विविध सेट है। यश उपाध्याय एनआईटी हमीरपुर के पहले छात्र हैं, जिन्हें प्रतियोगिता के लिए चुना गया है। फिजिक्स एंड फोटोनिक्स साइंस के विभागाध्यक्ष प्रो. कुलदीप कुमार शर्मा के अनुसार यह हैकथॉन एक फोकस्ड मल्टीडे इवेंट है। यहां प्रतिभागी कोड आधारित प्रोजेक्ट बनाने के लिए सहयोग से काम करते हैं। यश उपाध्याय एमआईटी आईक्यू हैक-2022 में दो प्लेटफॉर्म डिवीजनों को प्रस्तुत कर रहे हैं। निदेशक एनआईटी हमीरपुर प्रो. ललित कुमार अवस्थी, रजिस्ट्रार प्रो. योगेश गुप्ता ने यश उपाध्याय शुभकामनाएं दी हैं।