चार पोस्ट के 362 आवेदन रद्द, अधूरे फार्म-समय पर फीस न भरने वाले किए बाहर

चयन आयोग ने अधूरे फार्म-समय पर फीस न भरने वाले किए बाहर

कार्यालय संवाददाता — हमीरपुर

हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने चार पोस्ट कोड के साढ़े तीन सौ से ज्यादा आवेदन रद्द कर दिए हैं। इनमें माइनिंग इंस्पेक्टर के ही करीब 151 आवेदन रिजेक्ट हुए हैं। ऐसे में लिखित परीक्षा की तैयारियों में जुटे अभ्यर्थियों को परीक्षा से पहले आयोग ने झटका दे दिया है। रिजेक्ट आवेदनों की सूची आयोग ने अपनी साइट पर अपलोड कर दी है, ताकि जिन अभ्यर्थियों के आवेदन रिजेक्ट हुए हैं, वे अपना नाम देख सकें। बता दें कि हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने लिखित परीक्षा से पहले चार पोस्ट कोड के 362 अभ्यर्थियों के आवेदन रिजेक्ट कर दिए हैं।

इनमें माइनिंग इंस्पेक्टर (पोस्ट कोड 953) के ही 151 आवेदन आधे-अधूरे व समय पर फीस जमा न करवाने के चक्कर में बाहर हो गए हैं। इसकी पुष्टि डा. कर्मचारी चयन आयोग के सचिव जितेंद्र कंवर ने दी। माइनिंग ऑफिसर के चार पदों को भरने के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मांगें गए थे। ये परीक्षा 13 मार्च को सुबह के सत्र में आयोजित की जाएगी। इसके अलावा मेडिकल लेबोरेटरी तकनीशियन ग्रेड टू (पोस्ट कोड 926) के 60 आवेदन भी आधे-अधूरे व गलत भरे जाने के कारण रिजेक्ट कर दिए गए हैं। मेडिकल लेबोरेटरी के 10 पदों को भरने के लिए 12 मार्च को सुबह के सत्र में परीक्षा आयोजित की जाएगी। रेडियोग्राफर (पोस्ट कोड 934) के 98 आवेदन अधूरे व फीस समय पर जमा न करवाने के चक्कर में रिजेक्ट हुए हैं। रेडियोग्राफर के चार पदों के लिए 12 मार्च को शाम के सत्र में परीक्षा का आयोजन किया जाना है, जबकि लाइब्रेरियन (पोस्ट कोड 950) के 53 आवेदन अभ्यर्थियों के आधे-अधूरे व समय पर फीस जमा न करवाने के चक्कर में रद्द हुए हैं। लाइब्रेरियन लिए 13 मार्च को शाम के सत्र में परीक्षा आयोजित की जाएगी।