संगड़ाह विकास खंड में दस माह में बच्चों के उत्पीडऩ के 99 मामले

उपमंडल स्तरीय चिल्ड्रन एडवाइजरी बोर्ड की एसडीएम संगड़ाह डॉ विक्रम नेगी की अध्यक्षता में बैठक हुई।  एसडीम कार्यालय में हुई इस बैठक में पंचायत समिति संगड़ाह के अध्यक्ष मेलाराम शर्मा के अलावा स्वास्थ्य, शिक्षा, कल्याण व पुलिस आदि विभागों के कर्मचारियों के अलावा व्यापार मंडल व पीएपीएन एनजीओ के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। बैठक के दौरान पुलिस थाना संगड़ाह व अस्पताल सहित क्षेत्र के सभी विद्यालयों में व सरकारी कार्यालयों में चाइल्ड लाइन का नंबर 1098 प्रदर्शित किए जाने के निर्देश एसडीएम द्वारा दिए गए। इस दौरान दुकानों मे बाल मजदूर के मुद्दे पर भी चर्चा हुई। चाइल्डलाइन सिरमौर की संयोजक सुमित्रा शर्मा ने बताया कि, संगड़ाह ब्लॉक में पिछले 10 माह में बच्चों के उत्पीडऩ व परेशानियों संबंधी 99 मामले के माध्यम से आए हैं। चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करने वालों के नाम गुप्त रखे गए हैं।