जुआ एक्ट के तहत पांच लोगों पर मामला दर्ज

शाहपुरकंडी – शाहपुरकंडी पुलिस ने जुआ एक्ट के तहत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने राजीब कुमार पुत्र सुंदर पाल निवासी अकालगढ़ पठानकोट, विक्रम सिंह पुत्र हरी सिंह, प्रभात सिंह पुत्र रामेल सिंह, सुनील कुमार पुत्र अमरजीत सिंह एवं अजय कुमार पुत्र नानक चंद गांव एना के खिलाफ जुआ एक्ट की धारा 13-3-67 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। इस संबंध में थाना प्रभारी शाहपुरकंडी इंस्पेक्टर कपिल कौशल ने बताया कि सीआईए स्टॉप के एसआई शरेज सरपाल सिंह अपनी टीम के साथ गस्त पर खानपुर चौक मनवाल एवं पगोली की तरफ जा रही थे। उन्होंने बताया कि तभी उन्हें गुप्त सूचना मिली की मनवाल स्कूल की ग्राउंड में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर रेट करके मोमबत्ती की रोशनी में जुआ खेलते लोगों को धर दबोचा तथा मौके से दो मोमबत्ती, ताश के पते सहित 20,560 रुपए नकद बरामद कर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।