लेफ्टिनेंट जनरल सुरेंद्र पराशर को परम विशिष्ट सेवा मेडल

राष्ट्रपति ने किया सम्मानित लेफ्टिनेंट जनरल के घर लगा बधाइयों का तांता

स्टाफ रिपोर्टर-दौलतपुर चौक

जिला ऊना एवं कांगड़ा की सीमा पर स्थित गांव स्वाणा के रहने वाले सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल सुरेंद्र कुमार पराशर को राष्ट्रपति द्वारा हाल ही में परम विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित किया गया है, जिससे उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है। सुरेंद्र कुमार पराशर ने दिसंबर 1983 में भारतीय सेना को जॉइन किया था और 38 से अधिक वर्षों तक भारतमाता की सेवा में कोई कसर न छोड़ी, उनके साहस, शौर्य, हिम्मत एवं नेतृत्व क्षमता के चलते उन्हें पहले विशिष्ट सेवा मेडल,फिर अति विशिष्ट सेवा मेडल और अब गणतंत्र दिवस पर परम विशिष्ट सेवा मेडल से नवाजा गया है। विशेषकर स्वणा पंचायत के प्रधान सुरेंद्र शर्मा, उपप्रधान राजेश चंद्र सहित तमाम पदाधिकारियों ने उन्हें बधाई दी है।